• सोशल मीडिया लिंक
  • Site Map
  • Accessibility Links
  • हिन्दी
बंद करे

कैसे पहुंचें

हवाईजहाज से

निकटतम हवाई अड्डा राजाभोज, भोपाल हवाई अड्डा है, जो की भोपाल ,मध्यप्रदेश में है . भोपाल से होशंगाबाद (70 किमी) है और भोपाल से (200 किलोमीटर) पचमढ़ी है, भोपाल हवाई अड्डे से दिल्ली और मुंबई के लिए दैनिक उड़ान सेवा है। भोपाल से पचमढ़ी के लिए टैक्सी आसानी से मिल सकती है।

रेल के द्वारा

पचमढ़ी तक पहुँचने के लिए निकटतम रेलवे स्टेशन पिपरिया है। पचमढ़ी पिपरिया रेलवे स्टेशन से 40 किमी दूर है। पिपरिया और होशंगाबाद से टैक्सी आसानी से मिल सकती है।

सड़क के द्वारा

पचमढ़ी होशंगाबाद और पिपरिया के माध्यम से सड़क मार्ग से जुड़ा हुआ है। होशंगाबाद से सड़क मार्ग द्वारा पचमढ़ी 110 किलोमीटर है।