संभागान्तर्गत स्थित विभिन्न शासकीय कार्यालयों की कार्यप्रणाली पर नजर रखने हेतु पर्यवेक्षी संस्थास के रूप में संभागायुक्तक पद का गठन किया गया है । संभागायुक्तक कार्यालय का संभागीय मुख्यायलय होशंगाबाद में है । यह कार्यालय अगस्त 2008 में अस्तित्व में आया था ।
संभाग में इस कार्यालय की भूमिका, संभागान्तर्गत स्थित विभिन्न शासकीय कार्यालयों की पर्यवेक्षी प्रमुख संस्था के रूप में है ।
संभागायुक्तव के रूप में, इस कार्यालय की मुख्य जिम्मेादारी राजस्वक एवं विकास प्रशासन गतिविधियों पर सतत देखरेख का है ।
शक्तियॉ प्रशासकीय
- कार्यालय प्रमुख के रूप में राज्य शासन द्वारा सौपे गये दायित्व ।
- अधीनस्थ कार्यालर्यो का निरीक्षण एवं प्रवेक्षण।
- प्रथम एवं द्वितीय श्रेणी के राज पत्रित अधिकारियों के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही।
- कानून व्यवस्था पर नियंत्रण रखना।
वित्तिय
- कार्यालय के अधिकारी /कर्मचारी के वेतन आहरण कर प्रदाय करना।
- संभागीय स्तर पर स्थित आवासीय एवं गैर आवसीय भवनों की रख रखवा हेतु प्राप्त आवंटन का उपयोग।
- कलेक्टरों के यात्रा देयकों पर प्रति हस्ताक्षर किया जाना।
अन्य
- विभिन्न अधिनियमों/नियमों के अंतर्गत प्राप्त अधिकारों के तहत अपील एवं निगरानी प्रकरणों का निराकरण।
- क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकारी के रूप में सौपे गये दायित्व का निर्वहन ।
- शासन द्वारा सौपे गये अन्य कार्य ।